रागिनी शर्मा ( विशेष संवाददाता)

अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है, होली में नशे के सेवन की परंपरा रही है परंतु वो भाँग तक सीमित था जो कालांतर में शराब और अन्य नशे में तब्दील हो गया, ये जानते हुये की बिहार एक ड्राई स्टेट है, ना सिर्फ लोग होली में शराब पीने की कोशिश करते रहते हैं अपितु माफिया भी शराब उपलब्ध कराने और अनाप शनाप मूल्य पर बेचने का भरसक प्रयत्न करते रहते हैं, इसी दौरान पुलिसिया कार्रवाई में कुछ फंस जाते हैं तो कई माफिया शराब को गन्तव्य तक पहुंचाने में कामयाब भी हो जाते हैं।
मोकामा थानाध्यक्ष राजनन्दन ने इसे लेकर दियारा में छापेमारी की और सैकड़ों लीटर शराब नष्ट कर दिया तो सालिमपुर, पंडारक और हाथीदह थाना द्वारा की गई कार्रवाई में अबतक हजारों लीटर देशी शराब नष्ट किये जा चुके हैं, और भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है ,इसके साथ ही पटना ग्रामीण में विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 7 गिरफ्तारी भी हुई है।