दीप रंजन सिंह की रिपोर्ट !

बांका। जिले के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत घसिया पंचायत स्थित भगवनपुर गांव में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। मृत युवक की पहचान मुन्ना लाल के 18 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वही पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया है।
तालाब में डूबने से युवक की मौत
घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि भगवानपुर गांव निवासी मुन्ना लाल का 18 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार गांव के ही तीन चार लड़कों के साथ तालाब में स्नान करने गया था। स्नान करने की दौरान में वह गहरे पानी में फिसल कर चला गया तथा डूबने लगा। उसे डूबता देख दोस्तों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। लड़के की चिल्लाहट सुन ग्रामीण दौड़े तथा डूब रहे सत्यम को पानी से बाहर निकाला और इलाज के लिए उसे धोरैया पीएचसी ले गये। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृत युवक ने इंटर की परीक्षा में इस बार ही प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ था।
सीओ ने चार लाख मुआवजा देने का दिया आश्वासन
सूचना मिलने पर पहुंची धोरैया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया। इधर मौत की खबर सुन गांव में मातम छा गया। परिजनों के चीत्कार से वातावरण गमगीन हो गया। मौके पर पहुंचे धोरैया सीओ हंस नाथ तिवारी ने बताया कि पीड़ित परिवार से मिलकर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चार लाख मुआवजा देने का आश्वासन दिया। वहीं मौके पर मुखिया मनोज कुमार यादव, प्रमुख रंजन कुमार शर्मा, समाजसेवी मुन्ना पाण्डेय, मुकेश कुमार, सरपंच रुस्तम आलम परिजनों से मिले उन्हें सान्त्वना दी तथा आर्थिक मदद भी दी।