दीप रंजन सिंह की रिपोर्ट!

बांका। जिले बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगारु जबड़ा गांव में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई है। मृत महिला की पहचान संजय झा के 45 वर्षीय पत्नी रीता कुमारी के रूप में हुई है। मृत महिला अंगारु जबड़ा गांव के ही आंगनवाड़ी केंद्र में सेविका के पद पर कार्यरत थी। हालांकि ग्रामीणों ने बिजली काटकर आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल की तरफ जा ही रहे थे कि उसकी मौत हो गई।
करंट लगने से आंगनवाड़ी सेविका की मौत
जानकारी के अनुसार महिला रीता कुमारी घर में कपड़ा साफ कर रही थी। कपड़े की सफाई पूरा हो जाने के बाद महिला छत पर चली गई। जहां एक-एक कर गीला कपड़ा पसारने लगी। हेंगर पर कपड़ा पसारने के दौरान ही गीला कपड़ा नंगे तार पर चला गया और महिला इसकी चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गई। छत पर आवाज होते ही परिजन दौड़े। शोर होने पर ग्रामीणों ने तुरंत बिजली काट दी और आनन-फानन में महिला को बौंसी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉ. पंकज कुमार ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि महिला को मृत अवस्था मे ही लाया गया था। मृत महिला अंगारु जबड़ा गांव में ही सेविका के पद पर कार्यरत है। सूचना मिलने पर सीडीपीओ पुतुल कुमारी भी अस्पताल पहुंची। इधर महिला के मौत के गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है और पति व दो बेटा सहित परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आकस्मिक मृत्यु होने होने पर चार लाख देने का है प्रावधान
सीडीपीओ पुतुल कुमारी ने बताया कि सेविका के आकस्मिक मृत्यु होने होने पर विभागीय स्तर से चार लाख मिलने का प्रावधान है। इसकी अनुशंसा डीएम स्तर पर होता है। सीडीपीओ ने आगे बताया कि मृतक को विभागीय स्तर पर चार लाख का लाभ दिलाने के लिए डीएम को पत्र देकर अनुशंसा करने के लिए आग्रह किया जाएगा। थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि घटना की जानकरी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजने की तैयारी की जा रही है। परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।