वार्ड सचिव एवं वार्ड सदस्यों को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: अभिषेक कुमार

गया। जिले के वजीरगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत महुएत के मुखिया गीता देवी के द्वारा होली पर्व के मौके पर पंचायत के सभी वार्ड सचिव एवं वार्ड सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । वही इस मौके पर सभी जनप्रतिनिधियों को अबीर-गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी। मुखिया प्रतिनिधि संतोष साव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष हमारे आवास पर होली मिलन का आयोजन किया गया। सभी जनप्रतिनिधियों को अंग वस्त्र देकर सम्मनित कर हौसला बढ़ाया जाता है। उन्होंने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि इस वर्ष भी सभी लोग हमारे आवास पर होली मिलन में शामिल हुए हैं। हमारे पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जो भी नल-जल,नली गली का काम था वह पूरी तरह पूरा हो चुका है। हमारे पंचायत में कई तरह के विकास के कार्य किए गए हैं। जो भी सरकार के द्वारा गाइडलाइन आता है उसके अनुसार विकास का कार्य करने का काम किया जाता है। उन्होंने पंचायत के सभी जनता एवं जनप्रतिनिधि को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना महामारी एक बार फिर से पैर पसार रहा है। हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि अपने आप में सावधानी बरतें। कोरोना वैक्सीनेशन का भी कार्य हमारे पंचायत में शिविर लगाकर लगातार किया जा रहा है। हम लोगों से अनुरोध करेंगे कि शिविर में वैक्सीन अवश्य लें।

Leave a Comment

और पढ़ें