रिपोर्ट:समीर कुमार झा

शिवहर। स्थानीय गांधी नगर भवन में डीडीसी विशाल राज व पुलिस अधीक्षक डॉ संजय भारती की अध्यक्षता में होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण- सह- कार्यशाला का आयोजन किया गया . प्रशिक्षण- सह -कार्यशाला में होली पर्व के अवसर पर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को स समय प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंचकर विधि व्यवस्था एवं लोक व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया । वही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया । सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियो को किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर अविलंब निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए वरीय पदाधिकारियों को सूचित करने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीयो एवं थानाध्यक्षों को होली के दिन में सोशल मीडिया पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी प्रकार के अफवाह होने पर उसकी जांच कर त्वरित खंडन करेंगे। सभी अंचल अधिकारियों , थानाध्यक्षों एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियो को होलिका दहन के समय भी विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया । प्रशिक्षण- सह- कार्यशाला में उप विकास आयुक्त विशाल राज, अपर समाहर्ता शंभू शरण, अनुमंडल दंडाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीआरडीए के निदेशक शंभू कुमार, अपरअनुमंडल पदाधिकारी विनीत कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी लालदेव राम ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।