Search
Close this search box.

तीन विद्यालयों का स्मार्ट सिटी के तहत चयन, डीएम ने किया निरिक्षण!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धीरज शर्मा की रिपोर्ट :-

भागलपुर में स्मार्ट सिटी के तहत 3 विद्यालयों का हुआ चयन , जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण!

भागलपुर, भागलपुर में स्मार्ट सिटी के तहत तीनविद्यालयों का चयन हुआ है जिसमें जिला स्कूल, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय एवं पदस्थापित जिला स्कूल है । वही आज जिलाधिकारी सभी विद्यालयों में निरीक्षण करने एवं कई बिंदुओं पर वार्ता करने पहुंचे। जिलाधिकारी ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत चयनित विद्यालयों में रंग रोगन के अलावे कई इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य किया जा रहा है, लगभग कार्य पूर्ण हो चुके हैं जो भी कार्य बचे हुए हैं वह बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ खेलकूद संगीत नृत्य में भी बच्चे अच्छा करें इसके लिए प्राचार्य को विशेष तौर पर कहा गया है साथ ही इन सभी विद्यालयों के बच्चे मैट्रिक में अच्छा रिजल्ट करें इस पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई साथ ही कई वर्षों से इन सभी विद्यालयों में छात्रावास बंद पड़े हुए थे पुणे सभी सुविधाओं से लैस करा कर छात्रावास को शुरू करने का भी आदेश जिलाधिकारी ने दिया वहीं उन्होंने कहा जहां वार्डन रिटायर कर गई हैं उनके जगह पर किसी शिक्षक को रखकर छात्रावास शुरू कराया जाए और स्मार्ट सिटी के तहत जो भी विद्यालय हैं उसमें आरो की व्यवस्था जल्द की जाए साथ ही साथ उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा अगर इसमें कोई लापरवाही बरती जाएगी तो उन शिक्षकों प्रधानाचार्य या अधिकारियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें