Search
Close this search box.

नितीश कुमार लाल किला पर झंडा फहराएंगे – तेजप्रताप यादव!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषिकेश की रिपोर्ट :-

मंत्री बनने के बाद बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव पहली बार राजगीर के वाइल्डलाइफ सफारी और नेचर सफारी पहुंचे। जहां उन्होंने वाइल्डलाइफ और नेचर सफारी का अधिकारियों के साथ मिलकर भर्मण किया। भ्रमण के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव काफी प्रफुल्लित दिखे और उन्होंने नीतीश सरकार के कार्यों की सराहना की उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि जब मैं स्वास्थ्य मंत्री था तब मेरे ही मौजूदगी में इस नेचर सफारी और वाइल्डलाइफ सफारी की नींव रखी गई थी और जब मैं आज वन एवं पर्यावरण मंत्री हूं तो आज मुझे इस वाइल्डलाइफ और नेचर सफारी देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भ्रमण के बाद तेज प्रताप मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वाइल्डलाइफ सफारी और नेचर सफारी में अभी भी कुछ कमियां हैं। जिसके बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराने का काम करेंगे और इसे जल्दी दूर किया जाएगा।नीतीश कुमार के द्वारा लालकिला के पर झंडा फहराने के सवाल पर तेजप्रताप यादव ने जवाब देते हुए कहा कि हम लोग महागठबंधन में शामिल हैं निश्चित तौर पर हमारे चाचा आने वाले समय में लालकिला के पर झंडा फहराने का काम करेंगे और उन्हें मुकाम तक पहुंचाने में इस भतीजे का अहम योगदान होगा। हमारा दायित्व बनता है कि चाचा को उस मुकाम तक पहुंचाने का काम करें।

बाइट।तेजप्रताप यादव मंत्री ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Leave a Comment

और पढ़ें