Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल का किया विस्तार, मंत्रालयों का भी किया बंटवारा !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज ठाकुर के साथ अश्विनी श्रीवास्तव :

बीजेपी कोटे से 9 व जदयू कोटे से आठ विधायक बने मंत्री !
बांका के अमरपुर के विधायक को भी मिला मंत्रालय !

पहली बार विधायक बनने के बाद बने ग्रामीण कार्य मंत्री !

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार कर विधायकों को मंत्रालय भी सौंप दिया है। बांका के अमरपुर से विधायक रहे जनार्दन माझी के पुत्र जयंत राज को पहली बार विधायक बनने के बाद मंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है नीतीश कुमार ने उन्हें ग्रामीण कार्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। नीतीश कुमार ने हर जाति समुदाय को मंत्रिमंडल में शामिल कर सभी तबके को खुश करने की कोशिश की है। भाजपा कोटे से सैयद शाहनवाज हुसैन को उद्योग मंत्री बनाया गया है। भाजपा कोटे से 9 वहीं जदयू कोटे से आठ विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। नीरज कुमार सिंह को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय दिया गया है।बीजेपी विधायक नितिन नवीन को पथ निर्माण मंत्री बनाया गया है। बता दें कि आज लंबे समय के बाद नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है। इसके साथ ही बिहार कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 31 मंत्री हो गए हैं। जिन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. उनके नाम इस तरह हैं.
बीजेपी कोटे से मंत्री बनने वाले विधायक

शाहनवाज हुसैन, सम्राट चौधरी, नीरज सिंह, सुभाष सिंह, नितिन नवीन, प्रमोद कुमार, जनक राम, आलोक रंजन झा, नारायण प्रसाद

जेडीयू कोटे से मंत्री बनने वाले विधायक

मदन सहनी, श्रवण कुमार, संजय झा, लेसी सिंह, सुमित कुमार सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज, जमा खान. बता दें कि जमा खान बीएसपी से जेडीयू में आए हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें