प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:
बेगूसराय पुलिस ने बाइक लूट कांड का खुलासा करते हुए लूट में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दरअसल तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा चौर में 12 दिसंबर 2020 को बछवारा प्रखंड में कार्यरत कनीय अभियंता रबीन कुमार से बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर बाइक ,मोबाइल और 18 सौ रुपए लूट लिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने टीम गठित कर तकनीकी अनुसंधान के बाद मचहा गांव से सूरज कुमार को गिरफ्तार किया जिसकी निशानदेही पर उसके दो साथी संतोष कुमार और अमन कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से कनीय अभियंता की लूटी गई मोबाइल को बरामद किया है जबकि एक लूट में शामिल अपराधी फरार है जिसके पास लूटा हुआ बाइक है। गिरफ्तार तीनों का अपराधिक इतिहास है दो हत्या के मामले में जेल जा चुका है तो एक लूट के मामले में आरोपी रहा है।