प्रशान्त कुमार
बेगूसराय में राष्ट्रव्यापी चक्का जाम के तहत कृषि बिल के विरोध में शहर के बस स्टैंड के निकट और पावर हाउस चौक पर एनएच 31 को जाम किया गया। बस स्टैंड में राजद और वाम दल के कार्यकर्ताओं ने एनएच 31 को जाम किया तो वहीं जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पावर हाउस चौक पर एनएच 31 जाम किया। जाम कर रहे लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार द्वारा लाए गए 3 कृषि बिल को वापस लेने की मांग की। नेताओं ने कहा कि दिल्ली में किसान आंदोलन पर हैं लेकिन केंद्र सरकार कृषि बिल वापस लेने के बदले किसानों पर दमन कर रही है, पत्रकारों पर झूठे मुकदमे किए जा रहे हैं इसी को लेकर आज देशभर में चक्का जाम का कार्यक्रम किया गया। इसी के तहत बेगूसराय में भी चक्का जाम किया गया है और सरकार से कृषि कानून जो काला कानून है उसे वापस लेने की मांग की गई है जाम के कारण एन एच के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।