गया पुलिस ने अंतरराज्यीय लूटेरा गिरोह के एक सदस्य को रंगे हाथ किया गिरफ्तार !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अभिषेक कुमार की रिपोर्ट :

गया पुलिस ने एक कुख्यात अंतरार्ज्यीय अपराध कर्मी रामप्रवेश यादव उर्फ प्रवेश यादव उर्फ परमेश्वर यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अंतर राज्य अपराधी रामप्रवेश यादव डोभी थाना क्षेत्र में आया हुआ है। सूचना के आधार पर एक टीम बनाकर गठित की गई और टीम द्वारा तकनीकी सहयोग प्राप्त कर डोभी थाना क्षेत्र के ध्वजा पुल के पास से रामप्रवेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में इन्होंने अपराधिक इतिहास को स्वीकार किया है। बीते 3 जुलाई 2020 को दाउदनगर में अपने सहयोगियों के साथ 64 लाख से अधिक बैंक से लूट की घटना किए हैं। 2019 में डोभी थाना क्षेत्र के कर्म अवनी पेट्रोल पंप के कर्मी को पैसा ले जाने के क्रम में फायरिंग कर 7.5 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया था। 2020 में पीपल घाटी सीएसपी संचालक को गोली मारकर करीब ₹200000 लूट लिए थे। इसके अलावा इन्होंने फिरौती के लिए अपहरण लूट आर्म्स एक्ट रंगदारी नक्सली केसों में गया औरंगाबाद एवं झारखंड जिले के चतरा थाना क्षेत्र में वांछित था। यह इतना शातिर अपराधी है कि पटना जिले के दानापुर थाना कांड संख्या 113 ऑब्लिक 20 में नाम बदल कर जमानत ले लिया। रामप्रवेश यादव यह नक्सल के समांतर पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य हैं तथा वर्ष 2019 में झारखंड पुलिस से मुठभेड़ में चतरा जिले में एके-47 राइफल बरामद हुआ था तथा यह भागने में सफल रहा था इस कुख्यात अपराधी कर्मी के गिरफ्तारी के लिए औरंगाबाद गया पुलिस एवं झारखंड पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी।

Leave a Comment

और पढ़ें