Search
Close this search box.

दरभंगा:-सोना लूट कांड में STF और दरभंगा पुलिस को मिली कामयाबी, दो गिरफ्तार !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धर्मेंद्र पांडेय की रिपोर्ट :

तकरीबन दो माह पूर्व 9 दिसंबर को दरभंगा के अलंकार ज्वेलर्स आभूषण दुकान में हुए पांच करोड़ से ज्यादा के सोना लूट कांड में दरभंगा पुलिस को STF की मदद से बड़ी सफलता मिली है । दरभंगा पुलिस और STF ने मिलकर दिल्ली में दो वैसे अपराधी को गिराफ्तार किया है जो लूट कांड में न सिर्फ सम्मिलित था बल्कि घटना को अंजाम देने समय कैद हुए CCTV फुटेज में भी दिखाई दे रहा है । यह पहली बार हुआ है जब पुलिस ने ऐसे अपराधी को गिराफ्तार किया जो CCTV में दिखाई दे रहा हो । दोनो अपराधी की पहचान गोलू पासवान और प्रिंस के रूप में की गई है दोनो बिहार के समस्तीपुर जिला का रहनेवाला है। अब दोनों को जल्द दरभंगा लेकर पुलिस की टीम पहुंचेगी जिसके बाद उनके निशानदेही पर बचे अपराधी की गिरफ्तारी होगी।

दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा की सीसीटीवी में इन दोनों अपराधी की तस्वीर आई थी। अभी तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने भी इन दोनों की संलिप्तता की बात बताई थी। ये दोनों सुंदरपुर के पास परमेश्वर चौक के पास कमरा किराए पर लेकर एक महीना रहकर रेक्की की थी। दरभंगा पुलिस और stf द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए इन दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। टीम एक हफ्ते से दिल्ली में इनकी तलाश कर रही थी।लूट की घटना के अगले ही दिन ये लोग एक एक करके दिल्ली चले गए थे। वहाँ कमरा किराए पर लेकर रह रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें