Search
Close this search box.

नालंदा :-दो सगे भाई हत्या के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषिकेश कुमार

मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा जिले के थाना क्षेत्र इलाके के कुशहर गांव में 24 घंटे पूर्व दो सगे भाइयों की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लवकर आम लोगों से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हलचल मच गयी। धीरे धीरे यह मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ने लगा है। आज लोजपा की टीम मृतक सगे भाई के गांव रसलपुर गांव पहुंची। जहां मृतक के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान लोजपा के प्रदेश महासचिव शहनवाज अहमद कैफी ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा में ही उनका इकवाल पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। तभी तो अपराधी बेलगाम वॉकर ताबड़तोड़ अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हास्यास्पद घोषणा किया था जो दलित मरेगा उसके परिवार को नौकरी देंगे, दलित अगर बचेगा तभी तो नौकरी करेगा। जिस तरह से पूरे बिहार में अपराधिक घटना जैसे हालात रोजाना हो रहे हैं बिहार के मुखिया नीतीश कुमार अपराध रोकने में बिल्कुल विफल साबित हो रहे हैं।
वही लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता रामेश्वर प्रसाद ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस तरह की घटना नालंदा जिले में ना घटे इसको लेकर सरकार और स्थानीय पुलिस प्रशासन को गंभीर होने की जरूरत है। बावजूद अगर सरकार गंभीर नहीं होती है। लोक जनशक्ति पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी। लोक जनशक्ति पार्टी सरकार से मांग करती है कि अभिलंब मृतक के परिजनों को 25 लाख और स्पीडी ट्रायल के तहत अपराध में गिरफ्तारी होनी चाहिए।

Leave a Comment

और पढ़ें