अरविन्द कुमार
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से पूरे राज्य में प्रारंभ हो गई है जिसको लेकर भागलपुर जिले में 49 केंद्र बनाए गए हैं, भागलपुर शहरी क्षेत्र में 38 परीक्षा केंद्र है जबकि नवगछिया में 6 और कहलगांव में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिले के कुल 43 हजार 722 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल होंगें, जिसमें साइंस में कुल 16हजार 796, आर्ट्स में कुल 24 हजार933 छात्र , कॉमर्स में कुल 1 हजार 938,वोकेशनल में 33 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं,जबकि व्यवसायिक कोर्स में कूल 25 छात्र-छात्राएं शामिल हो रही है, जिसमें कुल छात्रों की संख्या 23 हजार 693 है जबकि छात्राओं की संख्या 20 हजार 29 है, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ हुए इंटर परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, साथ ही वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण के बीच हो रहे परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश दिया जा रहा है ,साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा आयोजित की जा रही है इस दौरान परीक्षार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, पहले दिन प्रथम पाली में फिजिक्स की परीक्षा आयोजित की गई जबकि दूसरी पाली में पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा हुई है।