Search
Close this search box.

सौभाग्य और सुहाग का पर्व हरियाली तीज महिलाओं ने धूमधाम से मनाया!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

निलांबुज कुमार झा की रिपोर्ट :-

भागलपुर, सावन का महीना हिंदू धर्म में पावन महीना माना जाता है। सावन के पावन महीने में सौभाग्य और सुहाग का पर्व हरियाली तीज भागलपुर की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया। एक तरफ जहां अखिल भारतीय महिला मारवाड़ी मंच की महिलाओं ने एक दूसरे को मेहंदी लगाकर, बधाइयां देकर तीज का पर्व मनाया साथ ही साथ तीज के उपलक्ष पर विभिन्न स्थलों को लगाकर मेले का आयोजन करते हुए इस हरियाली तीज पर्व उत्साह पूर्वक मनाया वहीं दूसरी ओर सावन आया सावन आया हरियाली तीज फेस्टिवल का आयोजक रूपा साह एवं रूपम चतुर्वेदी के द्वार स्थानीय होटल में आयोजित की गई, इस हरियाली तीज महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, कार्यक्रम के आयोजक रूपा सा, और रूपम चतुर्वेदी के साथ-सथ नीलू वर्मा, पिंकी, इंदु, मुननी, रेनू ,नूतन ,मोना, पूनम जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किए। वही इस कार्यक्रम की शुरुआत श्रेया साह ने गणेश वंदना से की, इस कार्यक्रम में सभी महिलाएं हरी चूड़ी, हरी बिंदी, हरी साड़ी, हरि घाघरा के साथ सोलह सिंगार कर उपस्थित थी, जिससे कि पूरा माहौल हरियाली मय हो गया था, वही कार्यक्रम में महिलाओं ने एक से बढ़कर एक सावन के गीत एवं अन्य गीतों के साथ डांस कर कार्यक्रम में चार चांद लगाया जिसमें नीलू वर्मा के कजरा मोहब्बत वाला गाने पर महिलाओं ने खूब मस्तियां की,

वही महिलाओं ने अपने नृत्य से सभा को मंत्रमुग्ध कर दिया। फिर सारी महिलाओं ने रैंप वॉक करते हुए सावन की हरियाली तीज पर खूब मस्तियां की।

Leave a Comment

और पढ़ें