Search
Close this search box.

बेगुसराय:-पराक्रम दिवस के रूप में मनायी गयी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

बेगूसराय में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया।इस मौके पर सुभाष चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा और बरौनी रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री सहित अन्य ने माल्यार्पण किया।वंही,डाक विभाग ने भी प्रधान डाकघर में उनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया।इस मौके पर डाक अधीक्षक अरविन्द कुमार सिंह सहित अन्य ने नेता जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।डाक विभाग ने आज के दिन को स्पेशल कैंसिलेशन डे के रूप में मनाया ।इसके तहत आज प्रधान डाकघर से गंतव्य तक जानेवाली सभी पत्रों पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर अंकित मुहर लगाई गई। डाक अधीक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार ने सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हुए हिंदुस्तान के सभी प्रधान डाकघरों में स्पेशल कैंसिलेशन डे मनाने का निर्णय लिया जिस क्रम में यँहा भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें