नवादा:-नल- जल योजना के तहत पाइप बिछाने के लिए गड्ढा खोदने के सवाल को लेकर हिंसक मारपीट !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अनिल शर्मा की रिपोर्ट:

पिता पुत्र को गंभीर स्थिति में किया गया रेफर!

नल-जल योजना को लेकर हुए विवाद में शनिवार को दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए । इस दरम्यान जमकर मारपीट हुई, जिसमें 7 व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गए। मारपीट में जख्मी कुलेश्वर यादव एवं उसके पुत्र सुबोध यादव को चिन्ताजनक स्थिति में पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के धनवां गाँव की है। जानकारी के अनुसार धनवां ग्राम में शनिवार को अभिकर्ता द्वारा नल-जल योजना का पाईप बिछाने के लिए गड्ढे की खुदाई कराई जा रही थी। कुलेश्वर यादव ने यह कहते हुए गड्ढे को भर दिया कि गड्ढे की खुदाई मेरे निजी जमीन में कराया जा रहा है। जमीन की नापी के बाद ही गड्ढे की खुदाई किया जाय। गड्ढा भरे जाने से आक्रोशित उसके पङोसी कुलदीप यादव कुलेश्वर के साथ तू-तू ,मै-मैं करने लगा। देखते-देखते दोनों तरफ से लाठियाँ बरसने लगी। कुलदीप यादव एवं उनके परिजनों ने धारदार हथियार से कुलेश्वर, सुबोध यादव पर प्रहार कर लहू-लुहान कर दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें