प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:
बेगूसराय के लाखो थाने की पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने गोदाम में छुपा कर रखी गई 338 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया। मामला लाखो थाना क्षेत्र के सीतारामपुर शेरनिया की है । गौरतलब है कि लाखो थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि शेरनिया गांव में सुनील चौधरी के बंद पड़े गोदाम में भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपा कर रखी गई है । इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी की और शराब के साथ धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए धधेबाज से पूछताछ कर रही है।