Search
Close this search box.

शिवहर:-जिलाधिकारी ने संभाला सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की कमान !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

समीर कुमार झा की रिपोर्ट :

सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान की कमान खुद शिवहर के डीएम ने संभाली है। समाहरणालय परिसर से डीएम सज्जन आर के नेतृत्व में पैदल जागरूकता मार्च निकाला गया। इस दौरान जागरूकता मार्च शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए आदर्श मध्य विद्यालय शिवहर में जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान जिला पदाधिकारी सज्जन आर ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर जिले वासियों को जागरूक किया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि शहर के पेट्रोल पंप के पास प्रदूषण जांच केंद्र खोला जाएगा ।जिसको लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी से निर्देश दिया गया है। कहा है कि शहर में लग रहे जाम को देखते हुए सभी अतिक्रमणकारियों से कहा गया है कि वे सड़क को छोड़कर ही अपने ठेला खोमचा को लगाए। वाहन चालकों से अपील किया गया कि कोविड-19 को देखते हुए वाहन चलाते समय मास्क और हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। अपने साथ गाड़ी से संबंधित जरूरी कागजात को लेकर चले ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। वही यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें। स्कूली बच्चे के अभिभावकों से डीएम श्री आर ने अपील किया कि अपने बच्चों को शाम के समय रोड पर घूमने ना दें क्योंकि शाम के समय अत्यधिक गाड़ियों का परिचालन होता है।

Leave a Comment

और पढ़ें