धर्मेंद्र पांडेय की रिपोर्ट :
आपसी विवाद में आज दो पक्षो के बीच अचानक गोलीबारी शुरू हो गई .फायरिंग के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई । मौके पर पुलिस पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया इसके बाद दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ़ पुलिस के पास अपनी शिकायत भी दर्ज कराई ।
घटना दरभंगा के बहादुरपुर थाने के सैदनगर मुहल्ले की है जहाँ महज मकान में एक खिड़की खुलवाने के कारण न सिर्फ दो पक्षो में जमकर मारपीट हुआ बल्कि देखते ही देखते धाय धाय गोली भी चलने लगी । हलांकि गोली से कोई घायल नहीं हुआ लेकिन दोनो पक्ष एक दूसरे पर अपने लाइसेंसी हथियार से गोली चलाने का आरोप लगा रहा है ।
वही दरभंगा के सिटी एसपी अशोक कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में खिड़की खोलने को लेकर मारपीट हुई है दोनो पक्ष ने थाने में शिकायत की है दोनो पक्षो पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी वही गोली चलने से इनकार नही करने की बात कहते हुए कहा कि गोली चलने की भी जांच की जा रही है अगर गोली चली होगी तो हथियार को भी जप्त किया जाएगा ।