Search
Close this search box.

दरभंगा:-खराब मौसम के कारण दरभंगा से आज एक भी हवाई जहाज ने नहीं भरी उड़ान , यात्री परेशान!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धर्मेंद्र पांडेय की रिपोर्ट :

खराब मौसम के कारण आज से दो नए जगह दरभंगा से पूणा और दरभंगा से हैदराबाद के लिए शुरू होने वाली पहली विमान सेवा के साथ साथ सभी उड़ान को रद्द करना पड़ा । जिससे हवाई यात्रा करने के लिए दरभंगा हवाई अड्डा पहुचे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई । अपने सामानों और टिकट को हाथ मे लेकर यात्री इधर उधर भटकते देखे गए । हलाकि स्पाइस जेट के अधिकारी मीडिया के कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया लेकिन बंद कैमरे में उन्होंने बताया कि दरभंगा से जाने वाली सभी फ्लाइट आज रद्द कर दिया गया है ।

यहाँ यह बताना जरूरी है कि दरभंगा एयरपोर्ट पर ILS system नही होने के कारण सर्दी के इस मौसम में कोहरे के बीच फ्लाइट को आने और जाने में काफी दिक्कतें हो रही है यही वजह है कि दूसरे जगहों से फ्लाइट दरभंगा तो पहुच जाता है लेकिन रनवे पर विजीविलिटी नही होने के कारण कई बार फ्लाइट को अलग अलग जगह दूसरे जगहों , पटना, कोलकता टी कभी वाराणसी डाइवर्ट करना पड़ता है । जिससे सीधे दरभंगा एयरपोर्ट आनेवाले यात्रिओ को ओर ज्यादा परेशान होना पड़ता है हलाकि लगातार दरभंगा एयरपोर्ट को सभी अत्याधुनिक सुविधा से लैस करने की मांग भी जोर पकड़ने लगा है ताकि दरभंगा से 24 घण्टे उड़ान सेवा बहाल हो सके ।

Leave a Comment

और पढ़ें