Search
Close this search box.

सड़क सुरक्षा माह को लेकर आगे आई निर्माण क्षेत्र की कम्पनियाँ!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रवि शंकर शर्मा (अतिथि संपादक)

पूरे देश मे अबतक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता था, जिसकी शुरुआत बढ़ते सड़क हादसों के कारण जागरूकता लाने के उद्देश्य से सन 1989 में केंद्रीय सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा किया गया था, बीते 31 सालों से इस जागरूकता अभियान का असर ये हुआ कि ये बेअसर साबित हुआ और सड़क दुर्घटनाओं की संख्या साल दर साल बढ़ती चली गई।
केंद्र सरकार द्वारा जारी वर्ष 2017 के आंकड़ों के मुताबिक कुल 4,64,900 सड़क हादसे दर्ज किये गए जिसमे लगभग 1,50,000 लोगों की मृत्यु हो गई,इसमे 25 फीसदी बाइकर्स थे और 14 से 25 आयु वर्ग के किशोर अथवा युवा थे।
इसे देखते हुये इस जागरूकता अभियान को अब एक महीने का कर दिया गया है। इस दौरान सड़कों पर सघन वाहन चेकिंग चलाई जाएगी। ट्रैफिक और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई या जुर्माना किया जायेगा।
ताकी आप ट्रैफिक रूल्स को अपने जीवन के अनुशासन और आदतों में शामिल कर सकें।
आज निर्माण क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी वेलस्पन ने मोकामा में निर्माणाधीन सिक्स लेन ब्रिज कार्यस्थल पर इस अभियान से संबंधित भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें श्री रुद्र देव, प्रदीप कुमार गुप्ता, राकेश उपाध्याय,सुनील शर्मा और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी कुमार सौरभ के अलावा एस पी सिंघला के पी एम रवि शंकर सिंह तथा स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, और कम्पनी के कर्मचारी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने बारी बारी से लोगों को सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों को विस्तार से समझाया। ये अभियान 18 दिसम्बर से 17 फरवरी तक चलेगा जिसमे कम्पनी मॉक ड्रिल, जागरूकता रैली, नियमावली का वितरण समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी!

Leave a Comment

और पढ़ें