Search
Close this search box.

डकैती में शामिल अपराधियों को जल्द बेनकाब करे पुलिस: भूदेव चौधरी !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ए के श्रीवास्तव : (उप संपादक)

बांका : रजौन रजौन थाना में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं के बीच स्वर्ण व्यवसायी के यहां डांका डाल कर अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। इस बीच सोमवार को धोरैया के राजद विधायक भूदेव चौधरी ने भी पीड़ित व्यवसाई के घर पर जाकर उनसे पूछताछ की है। विधायक श्री चौधरी ने कहा है कि रजौन बाजार जैसी घनी आबादी में डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम देकर पुलिस को ललकारा है। अपराधी बेखौफ हो गए हैं और पुलिस सुस्त पड़ी है। पुलिस अभी बालू दारू और हेलमेट जांच तक ही सीमित रह गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले का जादू उद्भेदन करने के लिए वह पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि डकैतों ने इतनी बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देकर पुलिस को ना सिर्फ खुली चुनौती दे दी है, बल्कि लोगों में भी दहशत का माहौल है।

1 thought on “डकैती में शामिल अपराधियों को जल्द बेनकाब करे पुलिस: भूदेव चौधरी !”

Leave a Comment

और पढ़ें