Search
Close this search box.

गिरिडीह:-पुलिस जन सहयोग समिति के द्वारा बेंगाबाद थाना परिसर में किया गया कंबल वितरण!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जेकब

बेंगाबाद थाना परिसर में पुलिस जन सहयोग समिति द्वारा गरीबों एवं निः सहायों के बीच कंबल वितरण किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आई पी एस सह गांडेय थाना प्रभारी हारिस विन जमा उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत आई पी एस श्री जमा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह, सीओ संजय कुमार सिंह, बीडीओ कयूम अंसारी, प्रमुख राम प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी सह पुलिस जन सहयोग समिति के अध्यक्ष श्रीकांत ओझा ने की। वही मंच का संचालन जगन्नाथ मंडल और विकास कुमार ने किया। इस मौके पर उपस्थित श्री जमा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस जन सहयोग समिति के द्वारा आयोजित यह समारोह काफी सराहनीय है और इस समिति को आगे भी समाज के निचले तबके के लोगों के उत्थान के लिए कार्यक्रम करना चाहिए ।उन्होंने कहा कि गांधीजी का सपना था कि समाज के निचले तबके के लोगों के आंखों का आंसू पोछना काफी पुण्य का काम है ।यहां पर उपस्थित लोगों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि समिति के द्वारा सही लोगों को कंबल देकर इस कड़ाके की ठंड में आराम पहुंचाया जा रहा है ।मौके पर उपस्थित एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने समिति के सदस्यों से उपस्थित जनसमुदाय को स्लेट और पेंसिल देने की भी अपील की। साथ ही उन्हें कम से कम अपने नाम लिखने के लिए सिखाने की भी बात कही, ताकि सभी लोग अपना- अपना नाम लिख सकें। इस पर सभी लोगों ने हाथ उठाकर अपनी रजामंदी दी ।सभा को प्रमुख राम प्रसाद यादव ,समिति के कोषाध्यक्ष उपेंद्र शर्मा, सचिव विजय सिंह ,जयप्रकाश मंडल, हसनैन आलम ,राम रतन राम सहित कई लोगों ने संबोधित किया। मौके पर सभी पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी सभी, कोर कमेटी के सदस्य सहित सैकड़ों की संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें