Search
Close this search box.

गिरिडीह:-ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस गिरिडीह ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक के फैसले का किया विरोध !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट:विलियम जेकब

मुख्यमंत्री से उर्दू विद्यालयों में पूर्व की भांति साप्ताहिक अवकाश देने की की गई मांग!

ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस गिरिडीह के तरफ से प्राथमिक शिक्षा निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह, के खिलाफ प्रारंभिक उर्दू विद्यालयों में शुक्रवार की होने वाली साप्ताहिक छुट्टी को समाप्त किए जाने का पुरजोर विरोध किया है । प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह जिला सचिव मो० शब्बीर आलम ने कहा कि शिक्षा विभाग का यह निर्णय अनुचित है जिसके कारण शिक्षकों अभिभावकों में सरकार के प्रति आक्रोश है, लंबे समय से झारखंड में सरकारी उर्दू स्कूलों में शुक्रवार के दिन साप्ताहिक अवकाश दिया जाता है, ताकि उस रोज होने वाले विशेष जुम्मा की नमाज सभी अदा कर सकें। इस नमाज में बच्चे ,बड़े बूढ़े सभी शामिल होते हैं ,शिक्षा निदेशक का यह निर्णय संविधान में दिए गए अधिकार को हनन है, जो भारत के सभी नागरिकों को अपने धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं को पूरा करने का अधिकार देता है, ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस इस बात की पुरजोर विरोध करती है और गठबंधन सरकार में शामिल सभी विधायकों और मंत्रियों तथा माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी से यह आग्रह करती है की अति शीघ्र इस अवकाश तालिका में संशोधन किया जाए तथा उर्दू विद्यालय में पुरानी छुट्टियों को बहाल किया जाए ऐसा नहीं होने पर ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के बैनर तले इस फैसले के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा, मौके पर प्राथमिक शिक्षक जमाल अंसारी, मोमिन सोसाइटी तेलोडीह चौरासी के सदर हदीश अंसारी , मेराज़ ईमाम, यासीन अंसारी, युसूफ अंसारी ,कमरूद्दीन अंसारी, गुलज़ार अंसारी आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें