Search
Close this search box.

कटिहार:-किसान की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या , सड़क जाम !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रतन कुमार की रिपोर्ट :

कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के संथाल टोला के एक आदिवासी की गोली मार हत्या कर दी गई है आदिवासी किसान को गोली लगने के बाद उसे रेफरल अस्पताल बरारी पहुंचाया गया जहां से चिंताजनक स्थिति में मेडिकल कॉलेज हुआ रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बरारी पंचायत के संथाल टोला निवासी किसान मोतीलाल कुड़ैल जब संध्या घर जा रहा था तभी अपराधी ने मोतीलाल कुड़ैल के सीने में गोली मारी । उसे बेहतर उपचार के लिए बरारी से कटिहार मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहाँ डाक्टर ने स्थिति बिगड़ते देख रेफर कर दिया । परिजनों द्वारा मोतीलाल को उपचार के लिए पूर्णिया मैक्स सेवन ले जाया गया जहॉ उसकी मौत हो गई । बरारी थानाध्यक्ष संजय कुमार दल बल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु र्काटहार सदर अस्पताल लाया गया । क्षेत्र में पुलिस की चौकसी बड़ गई है ।वहीं अहले सुबह ग्रामीणों ने सड़क को जामकर आगजनी करते हुए अपराधियों को पकड़ने कि मांग कर रही है। परिजनों का कहना है कि जबतक अपराधी पकड़ा नहीं जाऐगा हमलोग सड़क को जाम करके रखेंगे। घटना के बाद इलाके में सनसनी है, आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम और आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीण अपराधियो को पकड़ने की कर रहे मांग कर रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें