Search
Close this search box.

गिरिडीह:-ट्रक चालक की नईटाँड़ जंगल में मिली लाश!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जैकब

पत्नी ने गाँव के कुछ ब्यक्तियों पर लगाया हत्या का आरोप!

जमुआ थाना क्षेत्र के बलगो पंचायत अंतर्गत ग्राम नईटाँड़ जंगल में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शव की शिनाख्त बलगो निवासी 32 वर्षीय विकास यादव के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही जमुआ पुलिस ने लाश को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरीडीह भेज दिया। जमुआ थाना में मृतक की पत्नी अंजू देवी ने आवेदन देकर गाँव के ही दामोदर यादव,बुधो यादव,नुनूलाल यादव,राधे महतो व बालेश्वर यादव पर पति की जघन्य हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए करवाई की मांग की है। अंजू देवी ने इस बाबत कहा कि उसके पति ट्रक चालक थे। बुधवार की दोपहर में बेंगाबाद में ट्रक खड़ी कर एक रिश्तेदार की मोटरसाइकिल लेकर घर बलगो के लिए निकले थे। रात 8 बजे चित्तरडीह पहुँचने पर मोबाईल पर बातचीत हुई थी। देर रात तक घर नही पहुँचने पर मन आशंकित हो गया और काफी खोजबीन करने के बावजूद नही मिले। सुबह उनकी लाश नईटांड- बलगो के बीच जंगल मे मिली। आशंका है कि उन लोगो ने हत्या कर दिया। जमीन का विवाद चला आ रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Comment

और पढ़ें