गिरिडीह:-कृषि कानून के खिलाफ माले का संघर्ष तेज, किया सभा का आयोजन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जेकब

गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत में भाकपा माले के द्वारा कृषि कानून के खिलाफ सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केशव प्रसाद यादव एवं संचालन मो० आलिम अंसारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। सभा में आगामी 16 जनवरी को शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए गावां प्रखंड में भी व्यापक तौर पर तैयारी की की गई।
पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि देश आज आपातकाल के दौर से गुजर रहा है। देश की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले किसानों के ऊपर आज लाठियां से लेकर आंसू गैस जैसे गौले दागे जा रहे है और अन्नदाताओं के साथ दुर्व्यवाहार किया जा रहा है।16 जनवरी को शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर किसान विरोधी क़ृषि बिल के खिलाफ कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से 50 हज़ार किसान – मजदूर, छात्र – नौजवान रोड पर उतरकर इस तानाशाही सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि तीनों क़ृषि कानूनों को रद्द कर अन्नदाताओं के साथ इंसाफ करें नहीं तों कोडरमा संसदीय क्षेत्र से सैकड़ों किसान 16 जनवरी बाद इस आंदोलन में दिल्ली की ओर कूच करेंगे। मौके पर स्थानीय मुखिया मो० सबदर अली, रामस्वरूप प्रसाद यादव, गुलाम सरवर, मुफ़्ती गुलाम रसूल, सरयू प्रसाद यादव, हाफिज हैदर अली, कौलेश्वर भुइयां, अब्दुल रज्जाक, मो मुस्तकीम, मो० छोटू, सराज साह, मो० मंसूर, मो० अय्यूब, पप्पू यादव, मो मुस्लिम, हफीज, उदय कुमार समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें