Search
Close this search box.

गिरिडीह:-ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस की बैठक में कमिटी का किया गया विस्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जेकब

समाज के उत्थान पर हुई चर्चा!

गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र में आज दिन मंगलवार को ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस की एक अहम बैठक बेंगाबाद के घुठिया हाई स्कूल मैदान में जिला अध्यक्ष मुफ़्ती मो सईद आलम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव मो जैनुल अंसारी शरीक थे। जबकि बैठक में बीते 3 जनवरी को खण्डोली में आयोजित बैठक में चयनित जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदादिकारी उपस्थित हुए। बैठक में मुख्य रूप से संगठन विस्तार को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान जिले के हर प्रखण्ड में मोमिन कॉन्फ्रेंस संगठन विस्तार को लेकर प्रखण्ड स्तरीय कमिटी बनाने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए बैठक में उपस्थित विभिन्न प्रखण्डों से आये प्रखण्ड अध्यक्षों एवं प्रखण्ड प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में प्रखण्ड से आये पदाधिकारियों एवं अन्य लोगों ने भी संगठन के विस्तार को लेकर अपनी राय दी। बैठक में मुख्य रूप से ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के बैनर तले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने का मसौदा तैयार किया गया। इस बैठक में सगठन के उद्देश्य की प्राप्ति को लेकर भी आवश्यक चर्चा की गई। इस दौरान समाज के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य आदि जैसे मुद्दों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

बैठक में संगठन के जिला महासचिव क़ैसर अली, जिला मीडिया प्रभारी आबिद अंजुम, गिरीडीह नगर अध्यक्ष निसार अंसारी, हसनैन आलम, जिला सचिव शमीम अख्तर , बेंगाबाद प्रखण्ड अध्यक्ष शाहनवाज़ अंसारी, गांडेय प्रखण्ड अध्यक्ष मो मुख्तार आलम, देवरी प्रखण्ड अध्यक्ष मुमताज़ अंसारी, जमुआ प्रखण्ड अध्यक्ष मो आलम अंसारी, तीसरी प्रखण्ड अध्यक्ष मो इनामुद्दीन, रब्बुल हसन रब्बानी, मो कादिर, मो असरफ हुसैन, नज़ीर हुसैन, अब्दुल वाहिद खान, सहाबुद्दीन अंसारी, मो सरफराज, मो तसरूद्दीन, मो अख्तर, मो सलीम, मो हबीबुल्लाह, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें