Search
Close this search box.

कटिहार:-आरटीआई से हुआ बड़ा खुलासा, बीडीओ आवास के मेंटेनेंस के नाम पर खर्च किए गए 19 लाख !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रतन कुमार की रिपोर्ट :

बिहार के कटिहार में ग्रामीण क्षेत्रो के विकास के योजनाओं की राशि सरकार के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के आवास में खर्च हो गए .महज पांच वर्षों में बीडीओ के सरकारी बंगला मे जीर्णोद्धार के नाम पर 19 लाख खर्च किया गया है. कटिहार जिला प्रशासन ने आरटीआई से माँगी गयी सूचना में मेंटेनेंस के नाम पर 19 लाख रुपए खर्च होने का जिक्र किया है.

5 वर्षों में बीडीओ के सरकारी आवास में मेंटेनेंस पर 19 लाख रुपए किए गए हैं जबकि इन रुपयों में भवन का हो सकता था
जी हाँ..
चकरा जाएंगे आप भी ..
सुनकर और देखकर..

कटिहार जिले के बारसोई प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ के सरकारी आवास पर विगत 5 वर्षों में 19 लाख रूपये खर्च किए जाने के मामले का खुलासा आरटीआई में हुआ है. रिटायर्ड प्रिंसिपल कुददूस अली ने जानकारी दी कि चालू वित्तीय वर्ष में पंचम वित्त आयोग के अनुदान मद की राशि द्वारा लगभग 10 लाख खर्च कर सरकारी आवास की मरम्मत का कार्य किया गया है..
लगभग 9 लाख रुपए पिछले 4 वर्षों के दौरान खर्च किए गए हैं
मेंटेनेंस पर खर्च की गई राशि के उपयोग से चार कमरों का भवन का निर्माण कराया जा सकता था.
अब पूरा मामला जांच का विषय बताया जा रहा है.
बलरामपुर विधानसभा के विधायक महबूब आलम का कहना है कि पंचम वित्त आयोग के अनुदान मद से सरकारी निवास स्थल की मरम्मत करवाना जनता के पैसे का दुरुपयोग है.इसकी जांच होनी चाहिए.
वहीं इस पूरे मामले पर .समाहरणालय से लेकर विभाग में खामोसी देखी जा रही है ।

Leave a Comment

और पढ़ें