Search
Close this search box.

बांका:- 77 लाख की लागत से निर्मित राइस मिल का पूर्व कॉपरेटिव अध्यक्ष ने किया उद्घाटन, ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को होगा फायदा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अखिल रंजन झा की रिपोर्ट

बांका। जिले के बेलहर प्रखंड अंतर्गत राजपुर सहकारिता समिति का सोमवार को नए चावल मिल की उद्घाटन पूर्व सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया गया। जानकारी के अनुसार सहकारिता विभाग के द्वारा लगभग 77 लाख की लागत से 2 एमटी क्षमता वाली इस मिल का निर्माण कराया गया है। जिससे पैक्स द्वारा खरीदे गए धान का चावल कुटा जाएगा। इससे अब क्षेत्र के किसानों को काफी राहत मिलेगी। इसके पूर्व पैक्स का धान दूसरे मील में भेजा जाता था जिससे धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया में काफी विलंब होती थी। इसकी जानकारी देते हुए पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि चावल मिल होने के कारण किसानों का धान समय से खरीदा जाएगा और किसानों को पैसा भी समय से मिल जाएगी। वही पैक्स का अपना गोदाम एवं मील हो जाने से क्षेत्र के किसानों को काफी सहयोग मिलेगा। वही इस मौके पर अंचलाधिकारी नरेंद्र प्रसाद, सहकारिता पदाधिकारी शंकर झा एवं नरेश पासवान, पूर्व विधानसभा के पदाधिकारी अजय सिंह के अलावे जिला पार्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि तंजा सिंह, पूर्व मुखिया संतोष सिंह, पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह उर्फ बबलू सिंह, रंजन सिंह, झिमी भगत, शोभा कांत साह आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें