अग्निवीर योजना के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन, पत्थरबाजी!

SHARE:

Report:- Nilambuj Kumar Jha

बिहार में सेना की अग्निवीर स्कीम का हर जगह हो रहा विरोध, नवगछिया में सड़क जाम कर लोगों ने जमकर काटा बबाल, प्रदर्शनकारियों ने एनएच 31पर टायर जलाकर जताया विरोध

भागलपुर,भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने कल सेना में भर्ती के नई योजना अग्निवीर की शुरुआत की थी, अब इसको लेकर हर जगह बवाल होने लगा है । इसी बाबत आज नवगछिया में भी सेना भर्ती के युवाओं का प्रदर्शन शुरू हो गया है।प्रदर्शनकारी युवाओं ने नवगछिया जीरोमाइल चौक के पास घंटों हंगामा किया। युवाओं ने जीरोमाइल चौक पर टायर में आग जलाकर , घंटों रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। जीरो माइल नवगछिया से तकरीबन एक किलोमीटर की दूर तक जाम लगा रहा, नवगछिया थाना पुलिस पहुंची और जाम हटाने को लेकर प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, मगर प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं हुए, छात्र मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए दिखे, वहीं एनएच 31 स्थित जीरोमाइल चौक पर आवश्यक सेवाओं के कई वाहन जाम में फंसे दिखे, कई यात्री बस से उतरकर पैदल जाने को मजबूर हुए।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें