Report :- Ravi Shankar Sharma:-
तालाब खुदाई के दौरान नर कंकाल बरामद
बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना के ग्वाशा शेखपुरा पंचायत में एक तालाब उड़ाही के दौरान मानव का नर कंकाल मिलने से सनसनी फ़ैल गई। देखते देखते लोगो की भीड़ जमा हो गई।
दो हड्डी और एक खोपड़ी तालाब में मिला।लोगो ने पंडारक थाना को इसकी सूचना दी ।हड्डी के पास एक कपड़ा बरामद हुआ जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि एक साल पूर्व लापता ५०साल के उद्दी महतो का शव तो नहीं है?
हालाँकि पुलिस की जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है। मानव हड्डी मिलने से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.




