एच आईवी / एड्स रक्तदान और गैर संचारी रोग पर प्रशिक्षण संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Report:- Anmol Kumar

नेहरू युवा केंद्र पटना एवं बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वाधान में जे डी विमेंस कॉलेज के सभागार में युवाओं का एचआईवी/एड्स, रक्त दान एवं गैर संचारी रोग के विषय पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र संगठन बिहार राज्य निदेशक श्री अंसुमन प्रसाद दास, बिहार राज्य स्वास्थ समिति के संयुक्त निदेशक श्री मनोज कुमार सिन्हा, प्रिंसिपल जे डी विमेंस कॉलेज डा. मीरा कुमारी, सहायक प्राचार्य सह कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस जे डी विमेंस कॉलेज डा. हीना रानी, नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी श्री पामिर सिंह उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सेहत केंद्र, जे डी विमेंस कॉलेज का पूर्ण सहयोग रहा।
एचआईवी एड्स एवं रक्तदान के विषय पर उपस्थित साधन सेवी डा श्रवण कुमार सिंह, सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं श्री राहुल कुमार सिंह, बिहार राज्य समावायक, युवा रेड क्रॉस, ने विस्तृत रूप से युवाओं को जानकारी दी और साथ ही में 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर सभी को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए भी प्रेरित किया। इसी के साथ रक्तदान की शपथ भी ली गई।
गैर संचारी रोग के विषय पर श्री कौशल कुमार सिंह ने विस्तृत जानकारी युवाओं के साथ साझा करी। इस कार्यक्रम में युवा मंडलों के सदस्यों एवं अन्य युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
मौके पर मिश्रीलाल साह,सुधीर कुमार गुलशन, बृजेश कुमार, भोलू कुमार, विक्रांत राज, राजन कुमार, अनुरागिनी, निक्की कुमारी, मदनलाल वर्मा, बबलू कुमार, अखिल कुमार, रूपेश कुमार, के साथ साथ काफी संख्या में स्वयंसेवक ने भाग लिया।

Leave a Comment

और पढ़ें