पटना पुलिस का महाअभियान शुरू ,जांच का दायरा बढ़ा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Report :- Anmol Kumar

पटना –पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो एवम वरीय पुलिस अधिकारी के आदेश पर राजधानी पटना में अपराध पर नियंत्रण एवं अपराधी पर लगाम कसने के लिए समकालीन अभियान चलाया जा रहा है ताकि अपराध पर शिकंजा कसा जाय। उस कड़ी में पटना के खाजेकलां, सुल्तानगंज,बहादुरपुर एवं आलमगंज थाना क्षेत्र में कई अपराधी अपराध करने जा रहे थे,तभी पुलिस की मदद से पकड़े गये, जिसमे आलमगंज में एक साजन डोम को अरफावाद नहर से पकड़ा गया है,इसके पास एक देशी कट्टा और कारतूस वरामद किया गया है,इसके ऊपर राजधानी पटना के कई थाना में लूट,हत्या,डकैती के दर्जनो आरोप है,खाजेकलां थाना में सन्नी हत्या कांड का दो आरोपी,बहादुरपुर और सुल्तान गंज में तीन लोग स्मैक,ब्राउन सुगर के साथ पकड़े है यह कोचिंग वाले स्थान में दहशत बनाकर रंगदारी करता था,इनसभी के ग्रिफ्तारी पुलिस के लिये चुनौती बनी थी, इस वात की जानकारी पटना के पूर्वी एसपी प्रमोद कुमार ने दी।

Leave a Comment

और पढ़ें