नवादा:-अनियंत्रित स्कार्पियो की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोग जख्मी, दो की हालत गंभीर!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अनिल शर्मा की रिपोर्ट:

जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के दोमन बिगहा स्थित पैराडाइज पेट्रोल पंप के नजदीक एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो एक मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को रौंदते हुए निकल गयी । स्कॉर्पियो मोटरसाइकिल सवार को धक्का मारते ही भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि इस दुर्घटना में दो युवकों की हालत गंभीर है । जिसे बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर किया गया । गंभीर रूप से घायल युवक मोहम्मद सद्दाम और मोहम्मद रब्बानी को नवादा रेफर किया गया। जबकि मोहम्मद गुड्डू का इलाज हिसुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। तीनों युवक का घर हिसुआ प्रखंड के पकड़िया गांव है। मोटरसाइकिल चालक गाड़ी में पेट्रोल डलवाकर रोड पर आ रहा था तभी एनएच 82 पर तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित स्कार्पियो ने रौंदकर भाग खड़ी हुई । घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए । परिजनों को स्थानीय लोगों द्वारा फोन कर सूचना दे दिया गया है ।

Leave a Comment

और पढ़ें