नीरज कुमार की रिपोर्ट :-
बरौनी
रेल अंचल निरिक्षक बरौनी राम प्रबोध यादव एवं एलटीएफ 3 टीम के द्वारा संयुक्त रूप से बरौनी जंक्शन पर चेंकिंग अभियान के दौरान लगभग साढ़े आठ किलो गांजा बरामद किया गया।इस संबंध में अंचल निरिक्षक बरौनी राम प्रबोध यादव ने बताया कि बरौनी जंक्शन पर खड़ी ट्रेन संख्या 13021 मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन के साधारण बोगी डी 4 के लेगेज केरियर के पास लावारिश हालत में 8 किलो 400 ग्राम लावारिश हालत में बरामद किया गया।जिसे अग्रिम कार्यवाई के लिए रेल थाना बरौनी को सुपुर्द किया गया।