Search
Close this search box.

भाजपा के 8 वर्ष के कार्यकाल पर कार्यक्रम का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अख्तर शफी निक्की:-

आज आरा स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम,रमना मैदान में भाजपा के 08 वर्ष सेवा, सुशासन गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी क्रीडा प्रकोष्ठ,जिला भोजपुर के तत्वधान में एचीवर्स अवार्ड सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री सूर्यभान सिंह, जिला अध्यक्ष डॉ प्रेम रंजन चतुर्वेदी, जिला प्रभारी श्री कृष्ण मोहन शर्मा, श्री मिथलेश कुशवाहा, श्री हरेंद्र पांडे सरोज सिंह, जिला मंत्री वरुण सिंह के द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत एवं स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम शुरुआत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक अमन इंडियन एवं संचालन सहसंयोजक मधुरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया कार्यक्रम को वी संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पार्टी के 8 वर्ष सेवा सुशासन गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला भोजपुर वीर कुंवर सिंह स्टेडियम आरा में एचीवर्स अवार्ड सम्मान समारोह आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य समाज में उत्कृष्ट कार्य एवं खेल के विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें प्रोत्साहन देने हेतु किया गया। जिला संयोजक अमन इंडियन ने कहा कि जिले के प्रतिभावान युवाओं एवं खिलाड़ियों को उनके क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे उन्हें हर संभव सहयोग एवं मदद करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के विभिन्न क्षेत्रों के 75 खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को अंग वस्त्र, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित एचीवर्स क्रमस कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, एथलेटिक्स, गीत संगीत, साइकिल पोलो, क्रिकेट, बुशु,सॉफ्ट टेनिस विभिन्न अन्य क्षेत्रों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाशाली लोग शामिल थे। इस अवसर पर भाजपा क्रीडा प्रकोष्ठ संयोजक पुष्कर शर्मा मधुरेंद्र प्रताप सिंह, मनीष मेहता, प्रवक्ता अरुण शाह, मुकेश चौबे कला संस्कृति प्रकोष्ठ संयोजक विनय कुमार,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संध्या सिंह, अनुसूचित मोर्चा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पासवान, वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद सिंह, नंद गोपाल सिंह, शशिकांत पांडे, सागर कुमार, गणेश कसेरा साथ ही एचीवर्स प्रतिभागी अमन कुमार, रवि कुमार यादव, चंदा कुमारी, प्रिया कुमारी, आनंद कुमार होशियार सिंह, मनीष सम्राट, रूबी कुमारी, शिवानी कुमारी, अंशु कुमारी, मुकेश कुमार, उमेश कुमार, अनुभव सिंह, शुभम कुमार, प्रिया कुमारी, गौतम कुमार सिंह, रितेश सिंह, आनंद सिंह, आरूषी कुमारी, माही कुमारी, रेखा कुमारी, रानू कुमारी, अनिता कुमारी, सुधीर कुमार, आलोक रंजन, हरिओम कुमार, सुग्रीव कुमार, रोशन कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें