(आरा से अख्तर शफी निक्की की रिपोर्ट)
- सभी धर्म और सम्प्रदाय से ऊपर थे श्रीदेवराहा बाबा।
- महिलाओं के शौचालय से लेकर रहने, खाने-पीने की अलग से है व्यवस्था।
- लगभग डेढ़ लाख से भी अधिक श्रद्धालु होंगे महायज्ञ में शामिल।
- स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए अलग से की गई मेडिकल टीम सहित ऐमबुलेंस की व्यवस्था।
- महायज्ञ की सफलता को लेकर किया जा रहा जनसंपर्क।
महायज्ञ के लाईव प्रसारण को लेकर जगह-जगह लगाई जाएगी एलईडी। - महायज्ञ की सुरक्षा को लेकर होगी पुख्ता इंतजाम।
भारत के महाविभूति,महायोगी ब्रम्हलीन श्रीदेवराहा बाबा की 32 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर त्रिकालदर्शी, विदेह संतश्रीदेवराहाशिवनाथदासजी महाराज के सानिध्य में 24 जून से 28 जून तक जगदीशपुर के श्रीदेवराहा धाम सिअरुआ में होनेवाले श्रीविष्णु महायज्ञ की तैयारियों को लेकर आज एक बैठक आहूत की गई।बैठक को संबोधित करते हुए परमपूज्य त्रिकालदर्शी संतश्रीदेवराहाशिवनाथदासजी महाराज ने कहा कि श्रीदेवराहा सभी धर्म और सम्प्रदाय से ऊपर हैं।आज हमलोग ऐसे महान तपस्वी और महायोगी की पुण्यतिथि मना रहे हैं जो हिन्दू धर्म के ध्वजवाहक थे।श्रीदेवराहा बाबा के नजर में चींटी से हाथी तक,यहां तक कि सचराचर जगत के जीव के प्रति उनका समत्व भाव था।ऐसे महायोगी की पुण्यतिथि पर होनेवाले श्रीविष्णु महायज्ञ में मैं सभी धर्म और सम्प्रदाय के लोगों से आवाहन करता हूँ कि अधिक से अधिक मात्रा में लोग इसमें शामिल हो।संतश्री ने आगे कहा कि जीवन को पवित्र बनाये बिना ईमानदारी, सात्विकता-समरसता के बिना ईश्वर की कृपा प्राप्त नहीं हो सकती।वहीं श्रीविष्णु महायज्ञ के अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह ने कहा कि श्रीविष्णु महायज्ञ में शामिल होने वाले किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए हमलोग और हमारे समिति के लोग जगह-जगह व्यवस्थाएं कर रहे हैं।महिलाओं के रहने के लिए अलग और पुरुषों के रहने के लिए अलग व्यवस्था कर रहे हैं।वहीं महिलाओं के लिए शौचालय से लेकर स्नान तक की अलग व्यवस्था की गई है ।प्रसाद पाने के बाद हाथ धोने से लेकर पानी पीने के लिए लगभग 100 नल की व्यवस्था की गई है।राजेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि लगभग 500 की संख्या में हमारे कार्यकर्ता यज्ञस्थल पर श्रद्धालुओं के सेवार्थ कार्यरत रहेंगे।इसके लिए अलग-अलग टीम की व्यवस्था की गई है।राजेंद्र सिंह ने आगे कहा कि यदि किसी भी श्रद्धालु को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होती है तो उसके लिए मेडिकल टीम के साथ अलग से ऐमबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। साफ-सफाई से लेकर रहने, खाने-पीने तक की यहां व्यवस्था की गई है।हमलोग प्रिंट मीडिया से लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को महायज्ञ में शामिल होने के लिए जागरूक कर रहे हैं।वहीं श्रीविष्णु महायज्ञ के महासचिव श्रीशंभु प्रसाद चौरसिया ने कहा कि श्रीदेवराहा धाम सिअरुआ की पुण्यभूमि पर श्रीदेवराहा बाबा की पुण्यतिथि पर होनेवाले श्रीविष्णु महायज्ञ ऐतिहासिक होगी।श्रीशंभु प्रसाद चौरसिया ने आगे कहा कि देवराहा बाबा की पुण्यतिथि पर होनेवाले महायज्ञ में लोग बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।24 जून को निकलने वाली शोभायात्रा भव्य होगी।इस महायज्ञ को लेकर श्रीदेवराहा धाम सिअरुआ से लेकर पूरे जगदीशपुर नगर को तोरणद्वार और भगवा ध्वज से सजाया जाएगा।हमलोगों को आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस महायज्ञ में लगभग डेढ़ लाख से भी अधिक श्रद्धालु भाग लेंगे।वहीं यज्ञसमिति के महासचिव शंभु प्रसाद ने कहा कि इस महायज्ञ में देश के हर सूबे के लोग भाग लेंगे।यह महायज्ञ अपने आप में ऐतिहासिक होगी।यज्ञमंडप के निर्माण का कार्य भी काफी युद्ध स्तर पर चल रहा है।वहीं हमलोग यहां व्यवस्था बनाने पर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए हैं।वहीं शंभू जी ने कहा कि इस महायज्ञ की सुरक्षा व्यवस्था को हमलोग काफी पुख्ता प्रबंध कर रहे हैं।जिससे कि किसी को असुविधा न हो।