प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:
बेगूसराय में तेज रफ्तार बस ने एक छात्र को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बखरी थाना क्षेत्र के कारगिल चौक की है। बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम रामपुर चौक निवासी मोहम्मद कुर्बान का 17 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अफरोज क्रिकेट खेल कर अपने घर लौट रहा था इसी दौरान बेगूसराय से बखरी की ओर जा रही तेज रफ्तार बस ने कारगिल चौक के निकट मोहम्मद अफरोज को सड़क पार करने के दौरान कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई । घटना से नाराज लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर देर रात तक बेगूसराय बखरी सड़क को जाम कर हंगामा किया। जाम की सूचना पर बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।