धर्मेंद्र पांडेय की रिपोर्ट :
दरभंगा के कादिराबाद इलाके में बंद पड़े पेट्रोल पम्प में रखे तेल टैंक को गैस कटर से काटते समय अचानक टैंक ब्लास्ट कर गया . धमाके की गूंज काफी दूर तक सुनी गई। धमाके की धमक से पम्प का दीवार भी गिर गया । अचानक हुए इस धमाके में एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे तुरंत आनन फानन में दरभंगा अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है लेकिन उसकी हालात बेहद चिंताजनक बनी हुई है । घटना के बाद लोगो की भीड़ जुट गई बाद में मौके पर पुलिस भी पहुंच कर घटना स्थल को देखा साथ ही गैस कटर और गैस सिलेंडर को फिलहाल जप्त कर लिया और घटना के पीछे के कारण को खंगाल रही है । माना जा रहा है टंकी को गैस कटर से काटते समय टंकी के अंदर गैस का दबाब बन गया और पुरानी टंकी होने के कारण गैस का दबाब टैंक बर्दास्त नही कर पाया और टैंक में अचानक विस्फोट हो गया पुलिस सभी बिंदुओं को देख रही है फिलहाल पुलिस कुछ भी कैमरे पर बोलने को तैयार नही है ।
इधर मुहल्ले के लोगो ने बताया कि पेट्रोल पम्प काफी दिनों से बंद है और इस जमीन को अब किसी तीसरे लोगो ने खरीद लिया है जिस कारण यहाँ के सामानों को धीरे धीरे खाली किया जा रहा है इसी क्रम में आज तेल के टैंक को काटा जा रहा था कि विस्फोट हो गई जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया ।