अरविन्द कुमार की रिपोर्ट:-
भागलपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब चार अपराधी अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ दबोच लिए गए. भागलपुर के सीनियर एसपी निताशा गुड़िया ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि उन्हें यह गुप्त सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के उल्टा पुल के समीप कुछ अपराधी किसी बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं, जिसके बाद उक्त मामले की उद्भेदन को लेकर सिटी एएसपी पूरन झा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया वहीं विशेष टीम में शामिल कोतवाली थाना अध्यक्ष गजेंद्र कुमार ,जोगसर थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ,बबबरगंज ओपी थाना अध्यक्ष पवन कुमार, और तकनीकी सेल एवं चीता दल के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अपराधी मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद आफताब आलम ,मोहम्मद इफ्तेखार उर्फ शेखू और पिंटू मिश्रा उर्फ अमित कुमार को अपराध की योजना बनाते उल्टा पुल के समीप से धर दबोचा, गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल दो मैगजीन और 12 जिंदा गोली,और 5 मोबाइल बरामद किया गया है एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से दो का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है,जबकि पुलिस छापामारी के दौरान एक अपराधी घटनास्थल से भागने में सफल रहा,वहीं पुलिस के द्वारा उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही हैं।