रिपोर्ट:विलियम जेकब
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मनीष शिखर के नेतृत्व में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका। रांची के ओरमांझी में युवती के साथ बलात्कार कर की गई हत्या को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंकते हुए विरोध जताया । मौके पर मनीष शिखर ने कहा कि दिल्ली की निर्भया से भी ज्यादा वीभत्स घटना झारखंड की राजधानी रांची के ओरमांझी की 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म के बाद जिस प्रकार से क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए शरीर को क्षत- विक्षत कर दिया गया। इसकी जितनी निंदा की जाए कम ही होगी। राज्य में असामाजिक तत्वों के बीच कानून को लेकर किसी प्रकार का भय नहीं रह गया है। राज्य को किस नाम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देश के सामने प्रस्तुत करना चाहते हैं , समझ से परे है। जिस प्रकार असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है इस तरह की कार्य शैलियों पर सरकार की सह मिल गई हो। प्रदेश के सामने लगातार झारखंड प्रदेश को शर्मसार होना पड़ा है । अपनी सुरक्षा स्वयं के हाथों में हो गई है शासन व्यवस्था पूरी तरह से फेल है। मौके मनीर उरांव, पशुपतिनाथ पारस, अनिल उरांव, अजातशत्रु, विश्वजीत नाथ शाहदेव, सजल कुमार, मिथुन तमेडा, बाल्मीकि कुमार, श्याम यादव, सुरज दसौंधी, सचिन सिंह, शंकर प्रजापति कलावती देवी विवेक चौहान, शुभम कुमार, मयंक कुमार, अतुल कुमार, सुजल कुमार, शिवम कुमार आदि उपस्थित थे।