अरविंद कुमार की रिपोर्ट :
पूर्वी चम्पारण के भारत नेपाल सीमा स्थित बरहरवा व अठमुहान एसएसबी के जवानों ने पिलर संख्या 360/12 के पास से छापेमारी कर 10.5 kg गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। पकड़े गए तस्कर की पहचान जितना थाना क्षेत्र के बलुआ रेगनिया गांव के वकील कुमार के रूप में की गई है। बरहरवा कैम्प प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भाथू टोला हनुमान मंदिर के पास छापेमारी की गई। जहां से बाइक पर लदे गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा गया। जबकि दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, जप्त गांजे का अनुमानित बाजार मुल्य 5 लाख 20 हजार आंका गया है। वहीं कागजी प्रक्रिया के बाद इसे जितना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।