Search
Close this search box.

दरभंगा:- 5 करोड़ के सोना लूट कांड का अपराधी गिरफ्तार !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धर्मेंद्र पांडेय की रिपोर्ट :

दिन दहाड़े दरभंगा में हुई पांच करोड़ सोना लूट काण्ड में सबसे बड़े अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,गिरफ्तार कुख्यात विकाश झा हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में सोना लूटकांड का अभियुक्त है दरभंगा के एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से मुथूट फाइनेंस से लुटा हुआ 126 ग्राम सोना बरामद हुआ है साथ ही विकास झा के भाई विभास झा के घर से एक पिस्टल दो गोली भी बरामद हुआ है।

नौ दिसंबर को दरभंगा में हुए दिनदहाड़े पांच करोड़ से ज्यादा की सोना लूट मामले में दरभंगा पुलिस को STF की मदद से बड़ी सफलता मिली है | पुलिस के अनुसार अपराध मे शामिल सोना लूट का सबसे बड़ा अपराधी विकास झा को मुंगेर ज़िले ने गिरफ्तार किया है विकास झा हाजीपुर में 55 किलो सोना लूट के साथ साथ मुजफ्फरपुर में 22 किलो सोना लूट काण्ड का भी फरार आरोपी है |

विकास झा के साथ साथ पुलिस ने विकास झा के भाई विभास झा को दरभंगा के चूनाभट्टी मुहल्ले से भी गिरफ्तार किया है | विकास झा की गिरफ्तारी के बाद लुटे गए सोना के करीब पहुंचने का पुलिस ने दावा किया है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है की पुलिस के हाथ अब भी दरभंगा सोना लूट का एक कतरा तक बरामद नहीं कर पाई है और ना ही अबतक पुलिस CCTV में दिखने वाले एक भी अपराधी को नहीं गिरफ्तार कर पाई है।

दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने मीडिया को बताया की विकाश झा हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में सोना लूटकांड का अभियुक्त है और दरभंगा सोना लूटकांड में भी इसकी मुख्य भूमिका है विकाश झा घटनास्थल पर नहीं पहुंचा लेकिन पुरे घटना में इसकी संलिप्त सामने आई है | साथ ही उन्होंने उन सभी लोगो का नाम भी बताया जो इस घटना में शामिल थे पुलिस ने सभी को चिन्हित भी कर लिया है और जल्द ही लूट का सोना भी बरामद कर लिया जाएगा उन्होंने कुछ सवालों का जबाब अनुशंधान में प्रभवित होने की बात कह जबाब देने से बचते रहे | एसएसपी ने बताया की गिरफ्तार आरोपी के पास से मुथूट फाइनेंस से लुटा हुआ 126 ग्राम सोना भी बरामद किया साथ ही एक पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस भी आरोपी के पास से जप्त किये गये हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें