प्रीतम सुमन अमरपुर
बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने मंगलवार की संध्या अमरपुर थाने का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान मौजूद पुलिस कर्मियों को लंबित कांडो का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश देते हुए इन्होंने रात्री गश्ती में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। वहीं इन्होंने पेंडिंग केसों की बारिकी से समीक्षा किया। इन्होंने मौजुद पुलिस कर्मियों को हर हाल में अवैध घाटों से बालु उठाव पर पुर्ण प्रतिबंध लगाने, शराब माफियाओं की धड़ -पकड़, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी करने का सख्त निर्देश दिया। मौके पर एसपी ने बताया कि रात्री गश्ती के लिए अलग से पुलिस लाईन से पुलिस बल दिया गया है। खनन मामले में नामजद फरार अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है। सभी अनुसंधान कर्ताओं को फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है। करीब एक सालों से कई केस लंबित है जिन्हें अविलम्ब अनुसंधान कर्ताओं को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर पुलिस निरिक्षक वकील प्रसाद यादव, थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय, अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, अनि राजीव रंजन,रामाश्रय प्रसाद, रामाशंकर सिंह, सहायक अवर निरीक्षक जमशेद खान, अर्जुन कुमार अन्नु, कपिलदेव यादव, प्रशिक्षु दारोगा छोटु कुमार, विष्णु देव कुमार समेत थाने में पदस्थापित सभी पुलिस कर्मी उपस्थित थे।