Search
Close this search box.

नवादा:- महज पांच हजार रुपए के लिए स्वर्ण कारोबारी के घर पर गोलीबारी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अनील शर्मा की रिपोर्ट :

जिले के गोविंदपुर स्थित नायक टोला में सोमवार की बीते रात्रि अपराधियो द्वारा स्वर्णकार के घर पर गोलीबारी करने का मामला सामने आया है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।

गोलीबारी को लेकर स्वर्णकार सरोज स्वर्णकार ने बताया कि देर रात कुछ लोगों ने घर पर गोलीबारी की है. अचानक रात में गोली की आवाज सुनने के बाद हम लोग घबरा गए देखें कि कुछ लोगों के द्वारा हमारे घर व दरवाजा या खिड़की पर गोलीबारी की जा रही है। जब तक मौके पर पुलिस पहुंची तब तक अपराधी यहां से भागने में सफल रहे। आपको बता दें कि गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने देर कई जगहों पर छानबीन की लेकिन अपराधियों का पता नहीं चल सका है . स्वर्णकार के घर पर खिड़की दरवाजा में कई जगहों पर गोली का दाग देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

थाना प्रभारी ने बताया है कि घर के बगल में सुन्नी मालाकार नामक व्यक्ति ने उनके घर पर गोलीबारी की है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है। कुछ दिन पहले सुन्नी के द्वारा छोटे व्यवसाई स्वर्णकार से 5 हजार रुपए की मांग की गई थी। नहीं देने के बाद सुन्नी ने धमकी दी थी। जिसके बाद देर रात गोली चलाई गई है। स्वर्ण कारोबारी की शिकायत के बाद अब पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें