Search
Close this search box.

लखीसराय :-जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में मुंगेर सांसद ने की केंद्रीय योजना की समीक्षा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संतोष कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट :

शुक्रवार को समाहरणालय कक्ष में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने केंद्रीय योजना की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, डीडीसी अनील कुमार सहित सभी विभागों के पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख एवं नगर निकाय के सभापति व अध्यक्ष उपस्थित थे। साथ ही विगत बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन की भी विभाग वार समीक्षा की गई। समीक्षा में सांसद ने बड़हिया, पिपरिया, चानन, हलसी, रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र की सभी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की जर्जर सड़कों की सूची तैयार कर 15 दिनों में उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया। साथ ही निर्देश दिया कि जिन एजेंसी को पांच वर्ष तक सड़कों का रखरखाव करना है उन सड़कों का मरम्मत कार्य अविलंब शुरू करें।सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने मनरेगा योजना के तहत जनउपयोगी योजना को प्राथमिकता एवं गुणवत्ता के साथ कराने तथा गड़बड़ी की शिकायत जिन पंचायत से प्राप्त हुई है उसकी जांच कराने को कहा। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण प्रक्रिया शुरू नहीं किये जाने पर सांसद ने डीएम को सभी त्रुटि दूरकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि कोरोना काल के दौरान एहतियात बरती गई। नए सत्र के लिए कोविड19 का ख्याल रखते हुए विधालय खोलने की बात की जा रही है। 2020 कोरोना काल के तौर पर बीत गया है इसलिए एक सप्ताह के अंदर जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों के खाते में किताब राशि भेज दें। इसके अलावा सांसद ने आवास योजना, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य, विद्युत सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में विधायक प्रतिनिधि सह भाजपा जिलाध्यक्ष देवानंद साह , सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव, नप सभापति अरविंद पासवान, अधिवक्ता बबिता कुमारी, चानन प्रखंड प्रमुख,सूर्यगढ़ा प्रमुख चंदन देवी, लखीसराय प्रमुख लीला देवी सहित अन्य सदस्यों ने कई विभाग से जुड़े मामले को उठाया।

Leave a Comment

और पढ़ें