Search
Close this search box.

बेगुसराय:-किसान सम्मान निधि कार्यक्रम के बहाने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह विपक्ष पर जमकर बरसे!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट :

बेगूसराय में एक बार फिर किसान सम्मान निधि कार्यक्रम के बहाने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर जहां जमकर हमला बोला वहीं किसान बिल को किसानों के हित में बताया। शहर के दिनकर भवन में किसान सम्मान निधि का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सैकड़ों किसान और भाजपा के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा संवाद सुना। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कृषि बिल के बहाने विपक्ष किसानों के कंधे पर बंदूक लगाकर चला रही है लेकिन किसानों ने आज किसान चौपाल के माध्यम से यह साफ कर दिया कि किसान बिल किसानों के हित में है। गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी यह बताएं कि देश में उनके कितने सदस्य हैं और उन्होंने किन किन जिलों से हस्ताक्षर कराया उसकी सूची उपलब्ध कराएं । पश्चिम बंगाल में किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलने पर ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार संघीय ढांचा को नहीं मानती है जिसका नतीजा है कि आज बंगाल के 40 लाख किसान किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित हैं और आयुष्मान कार्ड का भी लाभ गरीब लोगों को नहीं मिल रहा है। केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए किसान बिल से किसानों में खुशहाली आएगी, किसान जहां कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से जुड़ेंगे वहीं देश के किसी भी मंडी में अपने सामानों को बेच सकेंगे । एमएसपी लागू थी और लागू रहेगी एमएसपी के दामों में भी लगातार मोदी सरकार बढ़ोतरी कर रही है जिससे किसानों को फायदा हो रहा है लेकिन विपक्ष किसानों को बरगलाने का काम कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें