Search
Close this search box.

पुर्वी चम्पारण :-ओटीपी प्रणाली के तहत टीएचआर वितरण का सेविकाओं ने किया विरोध

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अरविंद कुमार की रिपोर्ट :

ओटीपी समस्या को लेकर सेविका नहीं करेंगीं टीएचआर का वितरण!

प्रखंड सभागार में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शशिकांत पासवान के देखरेख में अनुमंडल स्तरीय आंगनबाड़ी सेविकाओं का ओटीपी माध्यम से टीएचआर वितरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का सेविकाओं ने बहिष्कार किया। सभी सेविकाओं ने पॉस मशीन से टी एच आर वितरण करने की मांग की।सेविका संघ के जिला सचिव सारिका गुप्ता ने बताया कि ओटीपी के माध्यम से टीएचआर का वितरण करने में सेविकाओं को काफी परेशानी होती है।विभाग से प्राप्त मोबाइल खराब हो चुका है।साथ ही कई महीनों से किसी भी सेविकाओं का मोबाइल रिचार्ज नहीं हुआ है।बहुत से लाभार्थी के पास मोबाइल हमेशा घर पर नहीं रहता है।इसलिए टीएचआर का वितरण ओटीपी से करना संभव नहीं है।इसके लिए सभी सेविकाओं को पॉस मशीन देकर टीएचआर का वितरण कराया जा सकता है।जबतक पॉस मशीन सभी सेविकाओं को नहीं दिया जाता है, तबतक टीएचआर का उठाव कोई भी सेविकाएं नहीं करेंगी।साथ ही विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का सेविकाएं बहिष्कार करेगी। वही जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शशिकांत पासवान ने बताया कि टीएचआर वितरण के लिए पॉस मशीन सुनिश्चित किया जाए सेविका संगठन की इस मांग को विभाग को भेजा जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें